डीएस कॉलेज में सामानों की क्षति से प्रशासन को कराया अवगत

डीएस कॉलेज में सामानों की क्षति से प्रशासन को कराया अवगत

By RAJKISHOR K | November 16, 2025 6:51 PM

– कॉलेज प्रशासन ने डैमेज उपस्करों की मरम्मत को लिखा पत्र कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब कॉलेजों में ऑफ लाइन पठन पाठन की प्रक्रिया को लेकर गति तेज कर दी गयी है. खासकर चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से भवनों के अधिग्रहण वाले कॉलेजों में इसको लेकर जोरशोर से कार्य किया जा रहा है. केबी झा कॉलेज प्रशासन द्वारा जहां ऑफलाइन पठन पाठन को लेकर पूर्व में पत्र जारी कर दिया गया है. डीएस कॉलेज प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को चुनाव के दौरान हुए टूट फूट उपस्करों का सूची बनाकर अवगत करा दिया गया है. 12 नवम्बर को जिला प्रशासन को दिये पत्र में बताया गया है कि डीएस कॉलेज के करीब 150 डेस्क व 150 बेंच बिल्डिंग अधिग्रहण के दौरान छत पर रखवा गया था. बारिश होने की वजह से किसी का प्लाई उखड़ गया तो कई टूट गये हैं. साथ ही कई जगहों पर किये गये मरम्मत के लिए सीमेंट आदि के उपयेाग किये गये थे. इन्हीं सब उपस्करों के डिमांड को लेकर 12 नवम्बर को जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. इसकी जानकारी डीएस कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक अमर प्रताप सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है