करोड़ों का राजस्व देने वाले रैक प्वाइंट पर सुविधाओं का घोर अभाव

मक्का खरीदारी से कुरसेला रेल स्टेशन के रैक प्वांइट पर चहल-पहल बढ़ गयी है. प्रतिदिन सैकड़ों मक्का लदी ट्रैक्टर बिक्री के लिए माल गोदाम पहुंच रही है.

By RAJKISHOR K | June 3, 2025 6:29 PM

मक्का कारोबार ने बढ़ायी कुरसेला रैक प्वाइंट की रौनक

कुरसेला. मक्का खरीदारी से कुरसेला रेल स्टेशन के रैक प्वांइट पर चहल-पहल बढ़ गयी है. प्रतिदिन सैकड़ों मक्का लदी ट्रैक्टर बिक्री के लिए माल गोदाम पहुंच रही है. छोटे बड़े व्यवसाई और किसानों का यहां आवाजाही बढ़ गयी है. स्टेशन रोड एसएच 77 पर रैक प्वाइंट तक जाने वाले मक्का लदे ट्रैक्टरों की भीड़ बढ़ गयी है. रैक प्वाइंट पर मक्का लोडिंग करने वाले मजदूरों का कार्य बढ़ गया है. रैक में लोडिंग के लिए मजदूर ट्रैक्टरों से मक्का की बोरी को उतार कर माल गोदाम परिसर में जमा करने का कार्य करते है. मजदूरी की खातिर तपती धूप में बिना छांव के मजदूर निरंतर कार्य करते रहते है. खरीद बिक्री व लोडिंग अनलोडिंग के कार्य ने रैक प्वांइट की रौनक को बढ़ा दिया है. जानकारी अनुसार रैक प्वाइंट पर निजी तौर पर मक्का खरीदारी करने वाले कई कंपनियां कार्य कर रही है. जबकि कम्पनी का सर्वेयर दल मक्का खरीदारी के पूर्व उसके नमी का जांच करते है. मक्का का दर उसके गुणवत्ता के आधार पर तय किया जाता है. जानकारी अनुसार वर्तमान में रैक प्वांइट पर मक्का का दर प्रति क्विंटल 2200 रुपये के करीब बताया गया है. मक्का के दरों में प्रतिदिन बढ़ोतरी कमी आते रहती है. कंपनियों का कर्मी मक्का की खरीदारी कर माल ट्रेन से निर्धारित स्थानों पर भेजने का कार्य करते है. तय लक्ष्य के अनुरूप कंपनियां मक्का का खरीददारी का कार्य करती है. मक्का के बढ़ते कारोबार से कुरसेला बड़ा व्यवसायिक हब बन चुका है. कारोबार ने क्षेत्र के अनेकों लोगों को रोजगार और कमाई का अवसर दिया है. केवल कुरसेला रेल स्टेशन को मक्का कारोबार से प्रतिवर्ष करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है. रेल स्टेशन को मक्का कारोबार से अर्जित राजस्व आय के अनुरूप माल गोदाम व स्टेशन पर सुविधा साधन विकसित नहीं हो पाया है. कारोबार से जुड़े लोगों को रैक प्वाइंट पर साधन सुविधा के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी तरह स्थानीय मक्का मंडियों में छोटे बड़े स्तरों पर मक्का के खरीद बिक्री का कार्य किया जाता है. जानकारी अनुसार रैक प्वांइट पर मक्का की खरीददारी करने वाले कंपनियों के अलावा कुछ कंपनियों एजेंसी के माध्यम से मक्का खरीद का कारोबार करती है.

सुविधाओं के अभाव में मजदूरों को परेशानी

रैक प्वांइट पर कार्य करने वाले मजदूरों ने बताया कि रैक प्वाइंट पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजदूरों ने बताया कि रैक प्वाइंट के शेड का विस्तार नहीं होने से तपती धूप में कार्य करने को मजबूर होते है. शौचालय, पेयजल आदि सुविधाओं के अभाव में मजदूरों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है