युवक को पीट कर किया गंभीर रूप से घायल

युवक को पीट कर किया गंभीर रूप से घायल

By RAJKISHOR K | May 4, 2025 7:09 PM

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्कूल के समीप रविवार को बरमसिया निवासी युवक सागर कुमार को कुछ युवकों ने पीटकर घायल कर दिया. घटना पश्चात घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायल सागर ने बताया कि वह ड्राइवर टोला होते हुए बरमसिया आ रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने बिना इंडिकेटर दिये बाइक टर्न ले लिया. जिस कारण बाइक आगे की गाड़ी से टकराते बच गयी. जब यह बात दूसरे बाइक पर सवार युवक को कहा कि भैया बाइक टर्न करने के दौरान इंडिकेटर तो दे देते. इसी बात पर दूसरे बाइक पर सवार युवक ने उसे बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है