सड़क दुर्घटना में पूर्णिया की महिला की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटना में पूर्णिया की महिला की दर्दनाक मौत

By RAJKISHOR K | June 9, 2025 7:32 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान पूर्णिया जिले के गुंडा चौक निवासी आशा देवी 35 वर्ष के रूप में हुई है. वह अपने भतीजे के साथ ससुराल से मायके बिरौली जा रही थी. आशा देवी को उनके भतीजे राहुल कुमार 25 वर्ष बाइक पर लेकर ससुराल से उनके मायके बिरौली ले जा रहे थे. जैसे ही दोनों कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास पहुंचे. आशा देवी अचानक बाइक से गिर पड़ी. गिरने के तुरंत बाद ही उनकी मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. कोढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. बाद में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका आशा देवी अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं. पियूष कुमार 15 वर्ष, दीक्षा कुमारी 12 वर्ष और प्रेम कुमार 7 वर्ष उनके पति मुकेश जयसवाल है. आशा देवी की असामयिक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों और पति का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ मृतका के परिवार को बल्कि पूरे गांव और रिश्तेदारों को शोकाकुल कर दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे व्यस्त क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय किए जायें. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है