100 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
100 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कटिहार बारसोई अनुमंडल के कचना थाना क्षेत्र में कचना पुलिस ने अभियान चलाकर एक मोटरसाइकिल से 100 लीटर देसी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री को लेकर समकालीन अभियान के तहत छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. बंगाल सीमा से सटे जिला की सीमावर्ती क्षेत्रों में जिला पुलिस सजग व सतर्क रहती है. कचना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चार प्लास्टिक के बोरे में 100 लीटर देसी शराब बरामद किया. शराब मिलते हैं पुलिस ने आरोपी तस्कर मंचन कुमार पिता कृष्ण मंडल सूकटी हाट बारसोई निवासी को गिरफ्तार कर उसकी मोटरसाइकिल जप्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
