नवजात की सुरक्षित शुरुआत स्वस्थ समाज की मजबूत नींव

नवजात की सुरक्षित शुरुआत स्वस्थ समाज की मजबूत नींव

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 6:39 PM

नवजात शिशु देखभाल सप्ताह पर सदर अस्पताल से निकाली रैली कटिहार नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत जिला स्वास्थ्य समिति पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. सप्ताहभर चले इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं की देखभाल, सुरक्षित मातृत्व व समय पर टीकाकरण को लेकर जनमानस में जागरूकता बढ़ाना रहा. बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से जन जागरूकता को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सिंग छात्रों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया. यह रैली अस्पताल परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए लोगों को जागरुक करते हुए पुनः अस्पताल परिसर में आकर समाप्त हुई. नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर पीरामल फाउंडेशन की टीम व एसएनसीयू स्टाफ ने लाभार्थियों को जागरूक करते हुए स्तनपान के महत्व, नवजात देखभाल के तरीकों, खतरे के संकेतों की पहचान व समय पर टीकाकरण की जरूरत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. विश्व समयपूर्वता दिवस के अवसर पर समय से पूर्व जन्मे शिशुओं की विशेष देखभाल पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण सत्र भी आयोजित किया गया. सीएस ने कहा कि नवजात शिशुओं की सुरक्षित शुरुआत ही स्वस्थ समाज की मजबूत नींव है. पीरामल फाउंडेशन द्वारा एफआरयू और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे जागरूकता प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ आशा शरण, प्रबंधक चंदन कुमार सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के पार्टनर्स आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है