जदयू नगर अध्यक्ष गोली मामले में आरोपित के घर इशतेहार चिपकाया गया

जदयू नगर अध्यक्ष गोली मामले में आरोपित के घर इशतेहार चिपकाया गया

By RAJKISHOR K | March 22, 2025 7:48 PM

मनिहारी जदयू नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर गोली मामले में आरोपित के घर इशतेहार चिपकाया गया. न्यायालय की ओर से इशतेहार निर्गत किया गया था. मनिहारी थाना कांड संख्या 24/ 25 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त दिनेंद्र नाथ मौआर उर्फ उर्फ दीनू मौआर के घर पर इशतेहार का विधिवत तामिला किया गया. मनिहारी थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी नामजद आरोपित के घर पहुंचे. घर से फरार है. मनिहारी नगर जदयू अध्यक्ष प्रकाश मौआर पर 29 जनवरी को गोली चली थी. वह घायल हुआ था. घटना का आरोप मृत्युंजय मौआर उर्फ गगन मौआर, दिनेन्द्र नाथ मौआर पर लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है