अधेड़ ने घरेलू विवाद में गले में फंदा डालकर कर ली आत्महत्या
अधेड़ ने घरेलू विवाद में गले में फंदा डालकर कर ली आत्महत्या
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के राजहाता में घरेलू विवाद में 40 वर्षीय व्यक्ति ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी सोमवार को नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को फंदे से उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल झा लैब टेक्नीशियन थे. बीती रात को खाना खाकर सोने चले गये. सुबह जब तकरीबन 10:00 बजे गोपाल झा का पुत्र अपने पिता को उठाने के लिए उसके कमरे का गेट खटखटाया तो अंदर से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद पुनः अपने पिता को सोये अवस्था से जगाने के लिए गेट खटखटाया. जब कमरे का गेट नहीं खुला तो पुत्र ने वेंटिलेटर से अंदर झांका तो वह अवाक रह गया. अपने पिता को फंदे से लटका देखा. इसके बाद घर में चीख पुकार मच गयी. कमरे का गेट किसी प्रकार खोलकर पुत्र व अन्य परिजन गोपाल को सहारा दिया तो उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ा था. इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोपाल ने बीती रात ही आत्महत्या की है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संदर्भ में नगर थाना में यूडी कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
