सालमारी में सत्संग के आयोजन को लेकर हुई बैठक

सालमारी में सत्संग के आयोजन को लेकर हुई बैठक

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 6:46 PM

बलिया बेलौन सालमारी ठाकुरबाड़ी में श्री सतगुरु महाराज श्रीश्री 108 श्री मेंही दास जी परमहंस गुरुजी महाराज का जिला स्तरीय सत्संग को लेकर पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिला से आये बाबा नागेश्वर जी के साथ-साथ अन्य संतों ने भी इस बैठक में भाग लिया. सालमारी सत्संग कमेटी के ललित बूबना ने कहा, 6 एवं 7 मार्च 2026 को जिला स्तरीय सत्संग का आयोजन सालमारी के ढोलमारा खेल मैदान में आयोजन किया जायेगा. कुप्पाघाट भागलपुर के सत्संगी बाबा बड़ी संख्या में आयेंगे. उनका प्रवचन होगा. पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल, ललित बूबना, राजेश मंडल, सुबोध शर्मा, अरुण सिंघानिया, प्रो जनार्दन प्रसाद यादव, जिला स्तरीय अशोक विश्वास, रंजीत मंडल एवं अन्य सत्संग प्रेमी मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है