ट्रेन की चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत

By RAJKISHOR K | August 9, 2025 7:25 PM

बलिया बेलौन नारायणपुर रेलवे गेट के निकट शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जब एक कांवरिया रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. जींस से कांवरिया की मौत हो गयी. बारसोई जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कांवरिया की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि वह असम के गुवाहाटी क्षेत्र का रहने वाला हो सकता है. हादसे के बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर बारसोई स्टेशन लाया गया. शव को स्टेशन परिसर में रखा गया है. ताकि कोई परिचित या रिश्तेदार उसकी पहचान कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है