भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन
कटिहार सदर अस्पताल परिसर में रविवार को 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा संघ के मुख्य संरक्षक विकास सिंह के भाजपा ग्रहण करने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष अमर सिंह, सचिव अब्दुल मतीन के नेतृत्व में विकास सिंह को अंग वस्त्र, शॉल बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया. विकास सिंह के साथ में उत्तर मंडल कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री मौसम कुमार सिंह, जदयू के जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह बौआ, धीरज झा, ई रिक्शा चालक संघ के सचिव विक्रम कुमार सिंह, लालमोहन सिंह, पूरन महतो, मोहनलाल सिंह, हरेंद्र मिश्रा को भी संघ के द्वारा अंगवस्त्र बुके एवं माला पहनकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमर सिंह व अब्दुल मतीन ने कहा कि कटिहार जिला 102 एंबुलेंस के चालक एवं ईएमटी के सभी कर्मचारी साथी जहां विकास भैया रहेंगे. वहीं सभी कर्मचारी रहेंगे. विकास भैया बीजेपी में गए हैं तो आज हम लोग भी बीजेपी के हो गये. सभी कर्मचारियों ने विकास सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण की.अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मजदूर नेता विकास सिंह ने हृदय से सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व के भांति चालक और ईएमटी कर्मचारियों के हक और हकुक के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
