अश्लील डांस व जुआ कांड : सात लोगों पर बारसोई थाना में मामला दर्ज
सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में चल रहे अश्लील डांस व जुआ कांड मामले में आखिरकार पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है.
प्रभात इंपैक्ट – खबर छपने के साथ पुलिस प्रशासन हुई सक्रिय बारसोई. सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में चल रहे अश्लील डांस व जुआ कांड मामले में आखिरकार पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. खबर के प्रकाशित होते ही बारसोई थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों पर एफआइआर दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, खिदीरपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्यक्रम की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध सट्टेबाजी चलाई जा रही थी. इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवक शामिल होते थे. इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा था. असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय लोग दहशत में थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ दिखावा था. वास्तविक उद्देश्य था भीड़ जुटाकर जुआ खेलवाना. युवाओं पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. कई युवक सट्टेबाजी के कारण आर्थिक संकट में फंस रहे थे. सूत्रों के अनुसार, मामले की प्राथमिक सूचना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद बारसोई थाना की टीम देर रात मौके पर पहुंची और सट्टेबाजी में शामिल कई लोगों को जुआ में लगायी गयी राशि के साथ हिरासत में लेकर थाने ले आयी. हालांकि, बाद में अधिकांश लोगों को छोड़ दिया गया. इसके अगले दिन फिर से अश्लील डांस के बहाने भीड़ जुटाकर जुआ खेलवाने की घटना दोहराई गयी. ग्रामीणों व स्थानीय बुद्धिजीवियों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से इस तरह के अवैध कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने प्रशासन से ऐसे आयोजनों पर तुरंत रोक लगाने व दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में बारसोई थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि अश्लील डांस व जुआ संचालन को लेकर सात लोगों के विरुद्ध जांच के उपरांत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले का अनुसंधान जारी है. आगे भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
