राष्ट्रीय लोक अदालत में 894 मामलों का निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 894 मामलों का निष्पादन
साढे नौ करोड रुपए का पक्षकारों के बीच समझौता कटिहार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाता है. संघ के सचिव विजय कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के बीच हुए समझौते में किसी भी प्रकार की ना तोहार होती है और ना ही जीत होती है. राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए सुबह से ही आए पक्षकारो ने अपने अपने संबंधित न्यायालयों में उपस्थित देखे गए.इस मौके पर अधिकार की ओर से पीठासीन पदाधिकारियो के बनाए गए न्यायालय में उपस्थित दिखे.राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 894 मामलों का निष्पादन किया गया तथा लगभग साढे नौ करोड रुपए का पक्षकारों के बीच समझौता किया गया. इस मौके पर संबंधित न्यायिक पदाधिकारी के अलावे पैनल अधिवक्ता एवं बैंक से आए हुए पदाधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
