अमदाबाद के चिल्हनिया गांव में आग लगने से 50 घर जले

अहमदाबाद के चिल्हनिया गांव की है घटना, लाखों का नुकसान

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 10:50 PM

प्रखंड के जंगलाटाल पंचायत के वार्ड संख्या 10 चिल्हनिया गांव में अगलगी की घटना में 32 परिवारों का करीब 50 घर जल ये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अबू अख्तर के घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. जिसके चपेट में आकर इलियास, तजामुल, बशीर, शोएब अली, महबूब आलम, रफीकुल, शाकीर सहित 32 परिवारों का घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटनास्थल पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी थी. अगलगी की घटना की जानकारी दमकल कर्मियों को दिया गया. अमदाबाद से दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने जुट गये. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक बस 32 परिवारों का घर जलकर राख हो गया. इस घटना में अग्नि पीड़ित परिवारों का अनाज, वस्त्र, बर्तन, नगदी सहित घर में रखे अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गयी है. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. इस आग लगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. चिलचिलाती हुई धूप एवं तेज पछुआ हवा के कारण आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था. जिस वजह से आग पर काबू पाना काफी मुश्किल काम था. ग्रामीण एकत्रित हो गये थे. लेकिन आग का लपट इतना तेज था कि लोगों को वहां तक पहुंचाना मुश्किल काम था. दमकल कर्मियों के सहयोग से काफी देर बाद आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. वर्तमान समय में अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ स्नेहा कुमारी संबंधित राजस्व कर्मचारी के साथ घटना का जायजा लिया. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा 32 अग्नि पीड़ित परिवारों की सूची बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि 32 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल पॉलीथिन शीट एवं एक किट जिसमें सर्फ, साबुन, तेल, मसाला, बर्तन इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया है. जल्द ही उन्हें आपदा विभाग से मिलने वाली राशि का चेक उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version