अंचल में भ्रष्टाचार के विरोध में दिया धरना

फोटो नं. 33 कैप्सन-धरना पर बैठे लोग प्रतिनिधि, फलका, प्रखंड मुख्यालय के समक्ष चार सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अंचल के कार्यों में बिचौलियों का हावी होना एवं अंचल में हो रही भ्रष्टाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 33 कैप्सन-धरना पर बैठे लोग प्रतिनिधि, फलका, प्रखंड मुख्यालय के समक्ष चार सूत्री मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अंचल के कार्यों में बिचौलियों का हावी होना एवं अंचल में हो रही भ्रष्टाचार बंद कराना मुख्य मुद्दा था. साथ ही प्रखंड में यूरिया की काला बाजारी पर रोक लगाने तथा दुकानदारों द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक में यूरिया बेचने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा अंचलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग तथा मोरसंडा में कमला घाट पर आरसीसी पूल बनाने व पक्की सड़क निर्माण तथा निसुंदरा से मांगन पट्टी तक विद्युतीकरण इसके अलावा मनरेगा के मजदूरी की भुगतान की मांग शामिल था. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा अगर अविलंब मेरी मांग पूरी नही की गयी तो मेरी इनके विरोध में जन आंदोलन करेगी. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सैकड़ों व्यक्तियों की हस्ताक्षरित मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी को दी. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में खगेश कुमार, ज्योति सरकार, निर्मल कुमार, रमेश मंडल, मो दराज, मो अफरोज, कैलाश मंडल, माला देवी, मुन्नी देवी, पंकज कुमार, मांगन शर्मा, अंकुश कुमार, दीपक चौधरी, जीवन शर्मा, भोला चौधरी, फागू ऋषि, जनार्दन ऋषि, मो नुरूल, मो अकीम सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ता शामिल थे.