ऑटो से 241 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

प्रखंड के गोविंदपुर ढलान से अमदाबाद पुलिस ने एक ऑटो पर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

By RAJKISHOR K | November 18, 2025 12:57 PM

अमदाबाद. प्रखंड के गोविंदपुर ढलान से अमदाबाद पुलिस ने एक ऑटो पर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से शराब एक ऑटो में ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ गोविंदपुर ढलान के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो आया. जिसकी तलाशी लेने पर ऑटो में बने तहखाने में से 240.870 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया व ऑटो जब्त कर थाना लाया गया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर अमन राय कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला मुनीधार का निवासी है. शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है