14 वर्षीय लड़की स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबी, मौत
14 वर्षीय लड़की स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबी, मौत
आजमनगर केलाबारी पंचायत के खनगामा गांव निवासी कमल साह की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की महानंदा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. कमल साह की 14 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर महानंदा नदी में स्नान करने गयी थी. स्नान के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी. जिसके कारण पूजा कुमारी की महानंदा नदी में डूबने से मौत हो गयी. आनन- फानन में परिजन खोजबीन करने लगे. घंटों बाद लड़की का शव मिला. इसके बाद परिजनों में केाहराम मच गया. पिता कमल साह ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा मामले में किसी भी तरह की जानकारी मेरे पास नहीं है. अंचलअधिकारी रिजवान आलम ने कहा जानकारी प्राप्त हुई है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
