हसनगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच पड़े वोट

कटिहार, विजय गुप्ता : हसनगंज, हसनगंज प्रखंड में लोकसभा का द्वितीय चरण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पूर्व भाग बुथ संख्या 137 में 8:00 बजे 93 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पश्चिम भाग बूथ संख्या 18 कुल में 8:00 बजे कुल 109 मतदाताओं ने वोट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 6:48 AM

कटिहार, विजय गुप्ता : हसनगंज, हसनगंज प्रखंड में लोकसभा का द्वितीय चरण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पूर्व भाग बुथ संख्या 137 में 8:00 बजे 93 मतदाताओं ने वोट डाले.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईटवा पश्चिम भाग बूथ संख्या 18 कुल में 8:00 बजे कुल 109 मतदाताओं ने वोट डाले. इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महनोर कला बूथ संख्या 01 में 8:15 बजे कुल 47 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवनाथपुर थेगुआ बूथ संख्या 03 में 8:24 बजे कुल 137 मतदाताओं ने वोट डाले.
मध्य विद्यालय मोहम्मदिया बूथ संख्या 16 में 10:30 में 291 मतदाताओं ने वोट डाले. मध्य विद्यालय पदमपुर बूथ संख्या 30 11:15 में 300 मतदाताओं ने वोट डाले .प्राथमिक विद्यालय कोरगामा गजिया बूथ संख्या 31 में 11:30 में 337 मतदाताओं ने अपना वोट डाले.
प्राथमिक विद्यालय कोरगामा गजिया बूथ संख्या 32 में 11:30 बजे 446 मतदाताओं ने वोट डाले. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर उत्तर भाग बुथ संख्या 20 में 7:30 में 34 मतदाताओं ने वोट डाले .पंचायत भवन जगन्नाथपुर बुथ संख्या 22 में 05 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
फोर्स की निगरानी में बूथ तक जायेगी इवीएम

Next Article

Exit mobile version