एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान जुगाड़ वाहन से 122.875 लीटर विदेशी शराब बरामद
एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान जुगाड़ वाहन से 122.875 लीटर विदेशी शराब बरामद
– पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार कोढ़ा थाना पुलिस ने रविवार को एनएच 31 पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महीनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक जुगाड़ गाड़ी को रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें अवैध रूप से लदी हुई कुल 122.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में गुलज़ार मंसूरी, पिता अमजद मंसूरी, बालूटोला वार्ड-17 हथवाड़ा, पवन कुमार, पिता रामलाल मुखिया, काली नगर वार्ड-14 हथवाड़ा, अमजद मंसूरी, पिता नसीर मंसूरी, काली नगर वार्ड-17 हथवाड़ा, सभी थाना फलका, जिला कटिहार निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर जुगाड़ गाड़ी के माध्यम से विदेशी शराब की खेप कहीं पहुंचाने की फिराक में थे. समय रहते मिली सूचना ने पुलिस कार्रवाई को सफल बना दिया. बरामद की गई शराब में अलग-अलग ब्रांड की कई बोतलें शामिल हैं. जिनकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार सभी तस्करों को पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. मामले में अब सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
