कटिहार रेल मंडल से 10 जोड़ी चलायी जा रही ट्रेन
कटिहार रेल मंडल से 10 जोड़ी चलायी जा रही ट्रेन
– वाया कटिहार होकर चल रही आठ जोड़ी ट्रेन कटिहार ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार रेल मंडल से 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन एवं वाया कटिहार होकर आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन परिचालित है. स्पेशल ट्रेन के परिचालन को लेकर अलग-अलग तिथि अगले आदेश तक जारी रखने का निर्देश जारी किया है. कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें दर्शाया गया है कि कटिहार रेल मंडल से 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन परिचालित है जिसमें ट्रेन नंबर 06453/ 06454 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 05761/ 05762, ट्रेन नंबर 05763/ 05764 एनजेपी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 05734/ 05733 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 09190 09189 कटिहार -मुंबईसेट्रल, 02546 02547, 02548 02549 02550 दार्जिलिंग-घूम स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक माह मार्च तक चलेगी. कटिहार रेल मंडल से होकर गुजरने वाली अगरतला- सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन, नाहर लगून- हापा, रानी कमलापति-अगरतल्ला, कामाख्या -आनंदबिहार, अलीपुरद्वार-बोंगाईगांव, बोंगाईगांव -लुमडिंग, नहर लागून-गौरखपुर, नाहरलगून चिल्लीपल्ली स्पेशल ट्रेन मार्च माह तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
