अमदाबाद पावर सब स्टेशन में 10 एमबीए का लगेगा ट्रांसफार्मर
अमदाबाद पावर सब स्टेशन में 10 एमबीए का लगेगा ट्रांसफार्मर
– निर्बाध रूप से होगी बिजली आपूर्ति अमदाबाद अमदाबाद के विद्युत शक्ति उप केंद्र में लगे पांच एमबीए ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी के कारण प्रखंड के लोगों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी. गर्मी के इस मौसम में लोग काफी परेशान थे. लोगों को इस समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता कौशल कुमार ने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र अमदाबाद में पूर्व के पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रहा था. अब अमदाबाद विद्युत उपकेंद्र को पूर्व के ट्रांसफार्मर के मुकाबले दोगुनी क्षमता वाला 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है. जो विद्युत शक्ति उपकेंद्र अमदाबाद रविवार को पहुंच गया है. सोमवार को इसका इंस्टॉलेशन कराया जायेगा. जल्द ही उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
