जन-जन को जगायेंगे, पहले करें मतदान, तब करें जलपान

शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मियों ने लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली,

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 9:00 PM

भभुआ नगर. शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मियों ने लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली, साथ ही दूसरे तरफ शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. इधर, शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में वोट करें, देश गढ़ें अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. जनसंवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल सभी छात्राएं, शिक्षक व कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि चुनाव के दिन सबसे पहले मतदान करेंगे, इसके बाद ही जलपान करेंगे. साथ ही कहा कि वोट करना हमारा प्राथमिक अधिकार है, इसलिए पहले मतदान करेंगे, उसके बाद ही जलपान और कोई दूसरा अन्य कार्य करेंगे. सही प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ना बहुत जरूरी है. हम सभी अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे. वहीं, जन संवाद कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्राचार्या डॉ तारा सिंह ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी. प्रभात खबर द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने खुल के अपनी बातों को रखा. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कई छात्राओं का कहना था कि हम ऐसे जनप्रतिनिधि का ही चुनाव करेंगे, जो शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली सहित अन्य जन सरोकार की सुविधाएं उपलब्ध कराये. वहीं, कई छात्राओं ने कहा कि हम ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, जो ईमानदार व स्वच्छ छवि का हो, साथ ही एजुकेटेड हो, ताकि शिक्षा व्यवस्था व रोजगार पर भी वह ध्यान दे सके. – कहती हैं छात्राएं स्नातक पार्ट टू की छात्रा काजल कुमारी ने कहा कि मैं तो 18 वर्ष की हो चुकी हूं, लेकिन मेरा नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है. लेकिन मैं अपने आस पड़ोस व परिवार को लोगों को जरूर प्रेरित करूंगी कि लोकतांत्रिक देश के मजबूती व देश के विकास के लिए वोट देकर स्थिर सरकार का गठन करें. मतदान से ही अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सकता है. इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें व एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें. = स्नातक की छात्रा रूखसाना ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें वोट देने का पहली बार मौका मिला है. हम अवश्य वोट देंगे. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. रुखसाना के साथ-साथ कई छात्राओं का कहना था कि पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिला है. इस मौके को किसी भी हालत में व्यर्थ जाने नहीं देंगे. परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोट जरूर करेंगे. वहीं, छात्रों ने कहा कि हम लोग संकल्प लेते हैं कि निर्धारित उम्र के बाद जो हमें यह अधिकार प्राप्त हुआ है. मैं अपना कीमती वोट देकर अपने कर्तव्य का अवश्य पालन करूंगी, हमारे एक वोट से देश गढ़ा जा सकता है. = स्नातक की छात्रा आर्या गुप्ता ने कहा कि 18वीं लोकसभा का चुनाव हो रहा है. देश को आजाद हुए 77 वर्ष बीत गये, लेकिन आज भी कैमूर की छात्राओं को टेक्निकल डिग्री सहित एमए व अन्य पढ़ाई करना हो तो छात्राओं को यहां वहां भटकना पड़ता है. अगर जिले में ही टेक्निकल डिग्री सहित उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई की व्यवस्था होती, तो कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है. = इंटर की छात्रा पांचाली कुमारी ने कहा कि महिला कॉलेज की स्थापना प्रखंड स्तर पर भी होना चाहिए. कई प्रखंडों में महिला कॉलेज या कोई भी महाविद्यालय नहीं रहने के कारण छात्राओं को काफी दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. = छात्रा खुशी कुमारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन जात बिरादरी के इस आधार पर नहीं करना चाहिए, जो प्रत्याशी क्षेत्र का विकास करें उसी को मतदान करना चाहिए. = छात्र मुस्तरी खा ने कहा हमारा सांसद ऐसा हो जिसमें जन समस्या की समझ हो, जो लोगों की भावना को समझ सकें. महिला सशक्तीकरण, महिला को अधिकार दिलाने वाले उम्मीदवार का चुनाव हमारी प्राथमिकता होगी. = मतदान में महिलाओं की भागीदारी देशहित में जरूरी प्राचार्या डॉ तार सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में महिला मतदाताओं का अहम योगदान है. महिलाओं को मतदान में अपनी भागीदारी अधिक से अधिक निभानी होगी, तभी सही प्रत्याशी का चयन होगा. मतदान के प्रति महिलाओं को जागरूक देख समाज जागरूक होगा और मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा, जिससे हमारा देश और लोकतंत्र दोनों मजबूत होगा. अठारह वर्ष से ऊपर के लोगों को जरूर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चहिए = शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के अंग्रेजी विषय के प्रोफेसर डॉ राजन कुमार ने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. सासाराम लोकसभा क्षेत्र आर्थिक रूप से पिछड़ा है. इस क्षेत्र के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा तथा युवाओं को रोजगार दिलाने वाले सांसद का चुनाव करना मतदाताओं के हित में होगा. = शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के शिक्षक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि जो देश का विकास करें, ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करना करना चाहिए, ताकि अगर देश का विकास होगा तो संभवत सभी लोगों का विकास एक साथ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version