Kaimur News : डंपर की चपेट में आने से दो हिरण की मौत, एक जख्मी

भभुआ- मोहनिया हाइवे पर बारे गांव के समीप बुधवार की शाम डंपर की चपेट में आने से दो हिरण की मौत हो गयी. जबकि, एक हिरण बुरी तरह जख्मी हो गयी, जो गर्भवती बतायी जाती है.

By PRABHANJAY KUMAR | April 17, 2025 8:20 PM

भभुआ. भभुआ- मोहनिया हाइवे पर बारे गांव के समीप बुधवार की शाम डंपर की चपेट में आने से दो हिरण की मौत हो गयी. जबकि, एक हिरण बुरी तरह जख्मी हो गयी, जो गर्भवती बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे के आस-पास भभुआ से लोड डंपर मोहनिया जा रहा था. बारे गांव और मरिचांव मोड़ के बीच में अचानक चार हिरण कुलाचे भरते हुए सामने आ गये. इसमें जो हिरण सबसे आगे था वह तो मात्र कुछ सेंकड़े के अंतर पर बच कर निकल गया. लेकिन, पीछे आ रहे तीन हिरण डंपर की चपेट में आकर सड़क के किनारे फेंका गये. इसमें दो हिरण की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि, एक गर्भवती हिरण जख्मी हो गयी. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा तीनों हिरणों को वहां से उठा लिया गया. इधर, इस संबंध में भभुआ रेंज के रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि मृत दोनों हिरणों का पोस्टमार्टम कराके उन्हें मकरी खोह में दफना दिया गया है. एक घायल हिरणी जो गर्भवती है, उसका इलाज कराया जा रहा है. वह पहले से बेहतर स्थिति में है और अब घास खाना भी शुरू कर दी है. इधर, घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है