Kaimur News : आंबेडकर जयंती पर जय भीम के नारों से गूंजा शहर

बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को पूरा शहर जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा और जय भीम के नारों से गूंजता रहा. आंबेडकर जयंती सोमवार को शहर सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनायी गयी

By PRABHANJAY KUMAR | April 14, 2025 8:55 PM

भभुआ सदर. बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को पूरा शहर जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा और जय भीम के नारों से गूंजता रहा. आंबेडकर जयंती सोमवार को शहर सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर भभुआ शहर में भी विभिन्न संगठनों द्वारा विशाल शोभायात्रा व खूबसूरत झांकियां भी निकाली गयी. शहर में सभी आंबेडकर कल्याण छात्रावास, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, विकास मित्र संघ सहित विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा आंबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो से प्रारंभ होकर पटेल चौक, जयप्रकाश चौक, एकता चौक, पूरब पोखरा, अनुसूचित जाति जनजाति थाना होते हुए राजेंद्र सरोवर स्थित आंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा खत्म हुई. सोमवार को आंबेडकर जयंती पर पूरा शहर नीले झंडे में समाया हुआ नजर आया. शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पेयजल और जलपान की व्यवस्था की गयी थी. शहर के सदर अस्पताल के सामने, एकता चौक, गुरुद्वारा के समीप, पुराना थाना, गर्ल्स हाई स्कूल आदि जगहों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए जलपान आदि कराया गया. शोभायात्रा के दौरान डीजे रोकने पर प्रशासनिक अधिकारियों से हुई जमकर तकरार भभुआ सदर. सोमवार को आंबेडकर जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान डीजे को लेकर शोभायात्रा में शामिल कुछ लोग एकता चौक पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार और एसडीपीओ शिवशंकर कुमार से उलझ गये. इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से तकरार होती रही. शोभायात्रा में शामिल लोग एकता चौक से पश्चिम बाजार होते हुए डीजे ले जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन उन्हें डीजे ले जाने से रोक रही थी और निर्धारित किये गये रूट पर केवल शोभायात्रा ले जाने को कह रही थी. लेकिन, शोभायात्रा में शामिल लोग डीजे साथ ले जाने पर अड़े रहे. हालांकि, प्रशासनिक सख्ती के चलते डीजे जाने से रोक दिया गया. डीजे रोके जाने के बावजूद शोभायात्रा जारी रही और सकुशल संपन्न हो गयी. इधर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार को निकली आंबेडकर शोभायात्रा में डीजे बजाने पर प्रशासन ने वाहन सहित दो डीजे को जब्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद डीजे बजाने पर दो डीजे जब्त किया गया है. डीजे बजाने व एकता चौक पर हुई घटना को लेकर तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version