मारपीट के बाद दूल्हा, उसके पिता व भाई को बनाया बंधक, शादी टूटी

शनिवार को चांद थाना क्षेत्र के सोनांव गांव में शादी समारोह में कारपेट नहीं बिछे रहने के विवाद में सराती और बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान सराती पक्ष के लोगों द्वारा दूल्हा सहित उसके पिता, भाई और अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया.

By Prabhat Khabar | April 21, 2024 8:46 PM

भभुआ सदर, चांद. शनिवार को चांद थाना क्षेत्र के सोनांव गांव में शादी समारोह में कारपेट नहीं बिछे रहने के विवाद में सराती और बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान सराती पक्ष के लोगों द्वारा दूल्हा सहित उसके पिता, भाई और अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया. हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ताओं व दुल्ही पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा रविवार को अगले दिन दोनों पक्ष में सुलह-समझौता कराकर शादी कराने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन दूल्हा सहित सराती और बराती पक्ष के लोग शादी को तैयार नहीं हुए और बरात बगैर दुल्हन के ही वापस लौट गयी. गौरतलब है कि शनिवार को रामपुर प्रखंड के सिझुआ गांव के विभूति बिंद के बेटे इंद्रजीत बिंद की बरात चांद प्रखंड के सोनांव गांव में राम एकबाल बिंद के घर आयी थी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जयमाल के दौरान आने-जाने वाले रास्ते पर कारपेट नहीं बिछाये जाने की स्थिति में सराती और बराती में बहस होने लगी, जिसमें बात काफी आगे बढ़ गयी और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. हालांकि, काफी लोगों के प्रयास से मामले को शांत तो करा दिया गया, लेकिन जब शादी की बात होने लगी तो दूल्हे ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इस दौरान पंचायत के प्रबुद्ध लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के अलावा मौजूद नाते-रिश्तेदारों द्वारा भी मामले को शांत करते हुए शादी के लिए पहल की गयी. लेकिन, शादी करने पर सहमति नहीं बनी और अंतत: लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा, उसके पिता, भाई तथा कुछ और लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद रविवार की सुबह में सूचना मिलने पर पहुंची चांद पुलिस दोनों पक्ष को चांद थाने ले आयी. थाने पर लाये जाने के उपरांत पुलिस और सामाजिक लोगों की पहल से दोनों पक्ष में आपसी समझौता हो गया. वहीं, इस संबंध में चांद थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान राजा ने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. दोनों पक्षों द्वारा आपस में ही सुलह-समझौता कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version