गर्मी के दिनों में भी वार्ड नौ की गलियों में जलजमाव
गर पंचायत के वार्ड नौ की गलियों में नाली का पानी बहता है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन नगर प्रशासन उदासीन दिख रहा है.
कुदरा…. नगर पंचायत के वार्ड नौ की गलियों में नाली का पानी बहता है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन नगर प्रशासन उदासीन दिख रहा है. इधर, गर्मी के दिनों में भी जगह-जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, उक्त मुहल्ले में पेयजल को लेकर भी उचित प्रबंध नहीं होने से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नाली के अभाव में लोगों के घरों का पानी गलियों में गिरता है, जिससे गली में हमेशा जलजमाव का नजारा रहता है. कुदरा नगर पंचायत बनने के बाद लोगों में काफी उम्मीद जगी थी कि वार्ड का विकास होगा. लोगों को गलियों व जलनिकासी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. लेकिन, कुदरा के नगर पंचायत बनने के बाद भी पूर्व की समस्या बरकरार है. गलियों में घरों का पानी बहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को गलियों में निकलना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय निवासी टेगर साह, लालजी सिंह, अरविंद सिंह व विजय पासवान का कहना है कि वार्ड में गंदगी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने सहित महिलाओं व बच्चियों को काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में तो हर जगह जलजमाव का नजारा रहता है. वार्ड में पेयजल की भी उचित प्रबंध नहीं है, जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों का कहना है वार्ड के लोगों के घरों तक पेयजल आपूर्ति का पानी नहीं पहुंच पाता है. गर्मी के दिनों में जलस्तर नीचे खिसक जाने से पेयजल की परेशानी और बढ़ जाती है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ऊजाली राज ने बताया कि वार्डों के जलनिकासी, पेयजल व सड़क की मरम्मत के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए वार्ड पार्षदों को भी सकारात्मक पहल करनी होगी. –गलियों में बहता है गंदा पानी, जलजमाव से संक्रामण की आशंका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
