बस से उतर कर पैदल जा रहे वृद्ध की तबीयत बिगड़ी, मौत

गुरुवार की दोपहर मोहनिया-बक्सर पथ पर सिसौड़ा चौक के समीप एक बस से उतरे अज्ञात वृद्ध की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान भभुआ सदर अस्पताल में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 8:46 PM

रामगढ़. गुरुवार की दोपहर मोहनिया-बक्सर पथ पर सिसौड़ा चौक के समीप एक बस से उतरे अज्ञात वृद्ध की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान भभुआ सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पहचान के लिए युवाओं द्वारा वायरल किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस द्वारा अज्ञात का शव 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल रखा गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर बक्सर से आने वाली बस से एक अज्ञात वृद्ध बस से उतरकर महज पांच से सात कदम पैदल चले ही थे कि अचानक वह सड़क पर लड़खड़ाकर गिर पड़े. वृद्ध को गिरते देख गांव के चौकीदार द्वारा अन्य लोगों के सहयोग से रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद वृद्ध की नाजुक स्थित देख सबसे पहले थाने को सूचित कर अपने कर्मियों की देखरेख में सदर अस्पताल रेफर किया गया. किंतु अस्पताल पहुंचे वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया सदर अस्पताल में 72 घंटे तक शव की पहचान के लिए रखा जायेगा. परिजनों द्वारा पहचान किये जाने व उनके द्वारा अगर कोई आवेदन दिया गया, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इनसेट ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत कुदरा. पंडित दीनदयाल-गया रेलखंड के कुदरा स्टेशन से दो किलोमीटर पश्चिम नसेज व कर्मा गांव के बीच ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक के जेब से मिले आइडी के आधार पर हुई शिनाख्त में दरभंगा जिले के बिसुंडा थाना क्षेत्र के बघला गांव का चंद्रभूषण पाठक का पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची कुदरा थाने की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अक्षय कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दो दिनों से शव पड़ा था. किसी को जानकारी नहीं हुई. आज ट्रैक पर काम कर रहे रेल कर्मियों ने इसकी सूचना थाने की दी. इसके बाद तत्काल पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. थानेदार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन से गिरने से मौत हुई होगी.

Next Article

Exit mobile version