भगवानपुर. शनिवार को पदाधिकारियों के दलबल के साथ डीएम नितिन कुमार सिंह पढ़ौती पंचायत अंतर्गत बहोरनपुर मौजा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण किये जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी सीओ सतीश गुप्ता ने बताया कि बहोरनपुर मौजा में करीब छह से सात एकड़ रखवा क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, जिसकी लगातार चार दिनों से मापी का कार्य चल रहा था. यहां भूमि मापी के बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य भी आरंभ हो चुका है, जिसका डीएम नितिन कुमार सिंह ने जायजा लिया और उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. प्रभारी अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विजिट करने के दौरान उनके साथ एसपी, एडीएम, बीडीओ अंकिता शेखर समेत कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इसी क्रम में डीएम ने भारत माला परियोजना अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है