जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन

भभुआ सदर : जिले भर में 72वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जगजीवन स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर जगजीवन स्टेडियम में परिवहन मंत्री सह जिले के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 5:20 AM

भभुआ सदर : जिले भर में 72वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जगजीवन स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर जगजीवन स्टेडियम में परिवहन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला द्वारा प्रात: नौ बजे के बजाय कुछ देर से पहुंचने पर नौ बज कर छह मिनट पर तिरंगा झंडा फहराया गया और परेड की सलामी ली गयी.

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के अलावा डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी मो फरोगुद्दीन, जिप अध्यक्ष विश्वंभर सिंह यादव, नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य, एसडीओ कुमारी, अनुपम सिंह, सीएस डॉ मिथलेश झा, डीसीओ प्रभाकर झा, नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव सहित सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी, बच्चे, महिलाएं व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. जगजीवन स्टेडियम में आयोजित परेड में सैप, बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड के अलावा पटेल कॉलेज, पटेल डिग्री महिला कॉलेज, शहीद संजय सिंह की एनसीसी के छात्र-छात्राएं, स्काउट व गाइड व बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया.

वहीं परेड का नेतृत्व मेजर संतोष कुमार ओझा द्वारा किया गया, जबकि ध्वजा रोहण के दौरान राष्ट्रीय गान समूह में राज्य संपोषित बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाया गया. झंडोत्तोलन व सलामी के बाद अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कैमूरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है और सभी वर्गों का ख्याल रख रही है. उन्होंने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए जिला प्रशासन के द्वारा वन महोत्सव दिवस के दिन दो घंटे में दो लाख से अधिक पौधे लगाये जाने को सराहा. प्रभारी मंत्री ने भभुआ नगर पर्षद को साफ-सफाई में प्रथम आने व मोहनिया के साथ उसके पूर्ण ओडीएफ के लिये भी प्रशंसा की.

शहर में निकाली गयी प्रभातफेरी : झंडोत्तोलन से पूर्व शहर भर में 72वें गणतंत्र दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में जिला मुख्यालय के सभी शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय लोग व अधिकारी शामिल रहें. प्रभातफेरी में जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. मुख्य आकर्षक का केंद्र बापू की वेशभूषा में रहे सुरेंद्र प्रसाद रस्तोगी, कस्तूरबा के रूप में अनुराधा रस्तोगी रहीं.
समाहरणालय पर डीएम ने फहराया तिरंगा
मुख्य आयोजन के अलावा भी सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी स्कूलों कॉलेजों, चौक-चौराहों व पार्टी कार्यालय पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रीय गीत गाकर तिरंगे को सलामी दी गयी. जिला समाहरणालय पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस लाइन केंद्र में एसपी मो फरोगुद्दीन द्वारा झंडा फहराया गया.

Next Article

Exit mobile version