कैमूर : मुंडेश्वरी से बक्सर तक रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव

नुआंव (कैमूर) : कैमूर की पवरा पहाड़ी पर अवस्थित अतिप्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम से मोहनिया, रामगढ़, नुआंव होते हुए राम की तपोभूमि व विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर तक रेललाइन बिछायी जायेगी. इससे देश के विभिन्न राज्यों से मां के दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं को दरबार पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2017 8:46 AM
नुआंव (कैमूर) : कैमूर की पवरा पहाड़ी पर अवस्थित अतिप्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम से मोहनिया, रामगढ़, नुआंव होते हुए राम की तपोभूमि व विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर तक रेललाइन बिछायी जायेगी. इससे देश के विभिन्न राज्यों से मां के दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं को दरबार पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.
उक्त बातें केंद्रीय मंत्री व बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने नुआंव के गर्रा स्थित चंडिका धाम में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जायेगा. देश में विश्वस्तरीय बनाये जानेवाले 22 रेलवे स्टेशनों में एक-एक रेलवे स्टेशनों पर 490 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version