मोरथ गांव के गल्ला व्यापारी का बक्सर में रेलवे ट्रैक के समीप मिला शव

कुढ़नी थाना क्षेत्र के मोरथ गांव के रहने वाले एक गल्ला व्यापारी की बक्सर थाना क्षेत्र के पुलिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थित में कटा हुआ शव बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:53 PM

नुआंव. कुढ़नी थाना क्षेत्र के मोरथ गांव के रहने वाले एक गल्ला व्यापारी की बक्सर थाना क्षेत्र के पुलिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद स्थित में कटा हुआ शव बरामद किया गया. शव की पहचान मोरथ गांव के भरत साह के रूप में हुई है. भरत विगत कुछ माह से नुआंव टेढ़ी पुल के समीप अपने मकान में अनाज खरीदने का काम कर रहे थे. इधर, गल्ला व्यवसायी का शव बरामद होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, मोरथ गांव के भरत साह जो गांवों में घूमकर किसानों से अनाज खरीदने का काम करते थे. शनिवार की सुबह वह पड़ियारी गांव के किसानों से अनाज खरीद कर दो गाड़ी अनाज वाहन पर लोड कर मंडी भेजा था. दोपहर 12 बजे तक मृतक की बात अपने बेटे मंटू जायसवाल से हुई थी. 12 बजे के बाद उनका अंतिम लोकेशन मुखराव गांव में था. वहां वह अपनी लूना को गांव के एक किसान के दरवाजे के पास खड़ा किये. परिजनों के अनुसार, शनिवार की दोपहर 12 के बाद भरत साह का मोबाइल स्विच आफ बताने लगा. इससे परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. देर शाम से उनकी खोज में निकले. परिजनों द्वारा रविवार की अहले सुबह छह बजे भरत के मोबाइल पर फोन लगा, तो रिसीव करने वाले द्वारा मोबाइल का लोकेशन बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप पुलिया गांव रेलवे ट्रैक पर शव के साथ होने की बात बतायी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन द्वारा शव की शिनाख्त किया गया. वहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. भरत मुखराव गांव से 25 किलोमीटर दूर कैसे पुलिया रेलवे ट्रैक तक पहुंचे, यह चर्चा बना हुआ है. बहरहाल, व्यवसायी ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई या अन्य तरीके से मौत हुई है. यह तमाम तरह के सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेंगे. – बोलीं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में कुछिला थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि मोरथ गांव के रहने वाले दिलीप जायसवाल उर्फ मंटू जायसवाल द्वारा अपने पिता की गुमशुदगी को लेकर शनिवार की देर रात नौ बजे आवेदन दिया गया था. रविवार की सुबह में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. मामला जीआरपी बक्सर का है. पीड़ित द्वारा उक्त मामले में अगर किसी प्रकार का दूसरा कोई आवेदन दिया गया, तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version