डीएसपी कार्यालय का किया घेराव

भभुआ (कार्यालय) : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को भभुआ थाना एवं डीएसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. माकपा ने डीएसपी भभुआ द्वारा दोषियों को बचाये जाने के विरोध में घेराव किया. माकपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 26 जनवरी को कुछ दबंगों द्वारा सिकठी पंचायत के मुखिया रंगलाल पासवान को पंचायत भवन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

भभुआ (कार्यालय) : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बुधवार को भभुआ थाना एवं डीएसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. माकपा ने डीएसपी भभुआ द्वारा दोषियों को बचाये जाने के विरोध में घेराव किया.

माकपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 26 जनवरी को कुछ दबंगों द्वारा सिकठी पंचायत के मुखिया रंगलाल पासवान को पंचायत भवन पर झंडा नहीं फहराने दिया गया था. साथ ही उक्त मुखिया के साथ मारपीट भी की गयी, जिसका मामला भभुआ थाने में दर्ज है. इसके बावजूद दोषियों पर कार्रवाई करने बजाय डीएसपी, भभुआ द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

माकपा कार्यकर्ताओं ने दोषियों को गिरफ्तार करने के मांग की. इधर, सिकठी पंचायत के पूर्व मुखिया रामएकबाल राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान मुखिया रंगलाल पासवान द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. जनता ने जब अपनी समस्या रखी, तो वह हल्ला कर चले गये और गांव के भोले-भाले लोगों को मुकदमे में फंसा दिया.

Next Article

Exit mobile version