बिजली पोल पर मरम्मत के दौरान करेंट आने से लाइनमैन की गयी जान

सदर प्रखंड के सुरंगापुर पंचायत क्षेत्र के बदहर गांव में बिजली के पोल पर काम करने के दौरान करेंट आ जाने के कारण लाइनमैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:32 PM

जहानाबाद.

सदर प्रखंड के सुरंगापुर पंचायत क्षेत्र के बदहर गांव में बिजली के पोल पर काम करने के दौरान करेंट आ जाने के कारण लाइनमैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड में मानव बल के रूप में काम करने वाले सुखविंदर पासवान बदहर गांव में आयी फाॅल्ट की मरम्मत के लिए पल पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान अचानक उसे क्षेत्र के तार में करेंट प्रवाहित होने लगा, जिससे पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम के रहे सुखविंदर का शरीर धूं-धूं कर जलने लगा और कुछ देर के बाद वह पोल से नीचे गिर पड़े. घटना के बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीण दौड़े और उन्हें उठाया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो चुकी थी, बावजूद इसके ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक लाइन मैन सुखविंदर के परिजनों को दी गयी. इसके बाद उनके परिजन दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे. वहां सुखविंदर का मृत शरीर देखकर सारे परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना की पूरी जानकारी मिलने पर गांव के और लोग जुड़ गए और सभी बिजली बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे. घटना के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के सामने ही मृत लाइनमैन का शव रखकर पटना -गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया. इसके बाद शहरी क्षेत्र से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालक ठप हो गया. मृतक के परिजन दोषी को सजा देने और मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा, पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की, किंतु वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद विद्युत बोर्ड के कार्यपालिका अभियंता यासिर हयात अन्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और रोड जाम कर रहे उनके परिजन और ग्रामीणों को समझाया. सदर विधायक सुदय यादव भी वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और उचित मुहावरे की मांग की. विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी ने कहां की वे अभी तुरंत वहां जाकर मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी लाइनमैन का इंश्योरेंस होता है, उसके तहत इंश्योरेंस की राशि परिजनों को जल्द से जल्द दिलायी जायेगी. इसके अलावा निर्माण एजेंसी से भी मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद रोड जाम को हटाया जा सका. इस दौरान एक घंटे तक शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. जाम हटाने के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है