jehanabad News : अवैध आरा मिलों पर रोक व वन्य जीव समस्या का करें समाधान : डीएफओ

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया वन प्रमंडल शशिकांत कुमार ने की, जबकि डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 10:04 PM

जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया वन प्रमंडल शशिकांत कुमार ने की, जबकि डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में वन एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 12 निबंधित आरा मिल कार्यरत हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि निबंधित मिलों की नियमित जांच की जाये. अवैध रूप से संचालित आरा मिलों को चिन्हित कर बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के तहत तत्काल कार्रवाई की जाये. अवैध लकड़ी परिवहन पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये. वन अधिनियम 1927 एवं उसके संशोधन 1989 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई हो. नीलगायों और जंगली सूअरों से फसल सुरक्षा, किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की अधिसूचना एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना के तहत ग्राम पंचायतों के मुखियाओं को वन्य जीव समस्या से निबटने की शक्तियां प्रदान की गयी हैं. जिन पंचायतों से अधिक शिकायतें आ रही हैं, वहां वन विभाग के अधिकारी मुखियाओं के साथ समन्वय स्थापित कर साइट निरीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. नियमों के तहत जंगली सूअर और नीलगायों की संख्या नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रावधानों का पालन किया जायेगा. बैठक में वन भूमि पर अतिक्रमण, आर्द्रभूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने और अवैध खनन जैसी गंभीर समस्याओं पर भी गहन चर्चा की गयी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वन भूमि के अवैध अतिक्रमण की निगरानी की जाये. आर्द्रभूमियों को संरक्षित करने और अवैध निर्माण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाये जाएं. वन भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियों की सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई की जाये. बैठक में डीडीसी धनंजय कुमार, एएसपी, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद, डीटीओ राहुल कुमार, डीपीआरओ धनंजय त्रिपाठी, वरीय उपसमाहर्ता शिल्पी आनंद, निदेशक डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी संभावना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है