डीएम के जनता दरबार में सुनवाई के बाद हुआ बकाये राशि का भुगतान

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया. जनता दरबार में कुल 44 परिवाद प्राप्त हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:33 PM

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया. जनता दरबार में कुल 44 परिवाद प्राप्त हुए. आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास योजना, व्यावसायिक ऋण, अनुदान राशि, भू-अर्जन, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, आपसी विवाद, राशन कार्ड एवं अन्य कार्यालयों से संबंधित परिवाद आए. जनता दरबार में आवेदक शर्मानन्द कुमार, सेवानिवृत्त प्राध्यापक द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष जनता दरबार में अव्यवह्वत अर्जित अवकाश का बकाया राशि भुगतान नहीं हुआ था, जिसके सुनवाई के बाद डीइओ द्वारा भुगतान कर दिया गया है, जिसके लिए धन्यवाद दिया गया. आवेदक दौलती देवी द्वारा गैरमजरूआ भूमि से संबंधित परिवाद दायर किया, आवेदक विजय यादव द्वारा गैरमजरूआ भूमि का जबरन अतिक्रमण का परिवाद दायर किया. आवेदक रंजीत पासवान द्वारा काको नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में सोलर लाइट लगाने का परिवाद दायर के लिए आवेदन दिया. जनता दरबार में आए सभी परिवादियों की समस्याओं को सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी मामलों में विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. एडीएम द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिलास्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन ससमय करें, जिससे कि परिवादी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके. जनता दरबार में प्राप्त परिवादों को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई के लिए पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया. जनता दरबार में डीएम के साथ एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार, डीटीओ राहुल कुमार, एलआरडीसी चांदनी कुमारी, निदेशक डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा, वरीय उपसमाहर्ता कंचन कुमारी झा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है