करपी में पेड़ की टहनी गिरने से घायल युवक की हुई मौत

शहरतेलपा थाना मुख्यालय के निकट चैनपुर मियांबाग गांव निवासी जख्मी रवि कुमार की चिकित्सा के क्रम में एम्स पटना में मौत हो गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:00 PM

करपी. शहरतेलपा थाना मुख्यालय के निकट चैनपुर मियांबाग गांव निवासी जख्मी रवि कुमार की चिकित्सा के क्रम में एम्स पटना में मौत हो गया. मंगलवार की सुबह तेज आंधी में वृक्ष की टहनी टूट कर युवक के ऊपर अचानक गिर पड़ा था जिसके कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों के द्वारा शहरतेलपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यहां से भी एम्स पटना रेफर किया गया. एम्स में चिकित्सा के क्रम में बुधवार को युवक की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह, विधान पार्षद रिंकू यादव, स्थानीय नेता सुरेश ठाकुर समेत कई लोग मृतक के घर पहुंच कर परिवारजनों को सांत्वना दी. विधायक ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. आपदा की श्रेणी में यह घटना आती है. हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी. उधर, मृतक का शव आते ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version