Jehanabad : विभिन्न मांगों को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

एक समान शिक्षा, चिकित्सा नीति लागू करने, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, ममता के माध्यम से शोषित मेहनतकश महिलाओं का शोषण बंद करने, जीविका की महिलाओं का कर्ज माफ कर स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये देने सहित अन्य मांगों को लेकर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 11:16 PM

जहानाबाद नगर. एक समान शिक्षा, चिकित्सा नीति लागू करने, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, ममता के माध्यम से शोषित मेहनतकश महिलाओं का शोषण बंद करने, जीविका की महिलाओं का कर्ज माफ कर स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये देने सहित अन्य मांगों को लेकर महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. मीरा कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी महिला स्टेशन परिसर से प्रदर्शन करते हुए निकली जो आंबेडकर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए मीरा कुमारी ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं का शोषण कर रही है. डबल इंजन की सरकार महिलाओं का डबल शोषण कर रही है. महिलाओं के लिए एक समान शिक्षा, चिकित्सा नीति लागू होनी चाहिए. शत प्रतिशत आरक्षण लागू कर कोटा में कोटा 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाना चाहिए. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, ममता को वेतनमान मिलना चाहिए. जीविका को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये दिया जाना चाहिए. महिलाएं अपने अधिकार के लिए अब जागरूक हो गयी हैं. वे इन मांगों को लेकर संघर्ष करेंगी. महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा. प्रदर्शन में दर्जनों की संख्या में महिलाएं थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है