Jehanabad : छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव

जिले के रामपुर चौरम थाना और पटना जिला के मसौढ़ी थाना के पुलिसकर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से सरवा छापेमारी करने के दौरान छापेमारी दल पर ग्रामीणों और आरोपित के परिजनों द्वारा पथराव किया गया,

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 11:18 PM

अरवल. जिले के रामपुर चौरम थाना और पटना जिला के मसौढ़ी थाना के पुलिसकर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से सरवा छापेमारी करने के दौरान छापेमारी दल पर ग्रामीणों और आरोपित के परिजनों द्वारा पथराव किया गया, जिसके कारण रामपुर चौरम थाना में पदस्थापित एसआइ ब्रह्मदेव दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संबंध में चौरम थाना प्रभारी सिंटू कुमार ने बताया कि पटना जिला के मसौढ़ी के रहने वाले रामबाबू राय के द्वारा मसौढ़ी थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को उनके परिजन से मुक्त करने की गुहार लगायी गयी थी. आवेदन के आलोक में मसौढ़ी और चौरम थाने के पुलिस ने संयुक्त रूप से सरवा गांव पहुंचकर विवाहिता को उनके परिजनों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए छापेमारी करने उनके घर पर पहुंची कि आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व मसौढ़ी निवासी रामबाबू राय और सरवा की युवती दोनों आपस में प्रेम-प्रसंग में कोर्ट मैरैज किया था, जिसके कारण लड़की के परिजन के द्वारा विवाहिता को उसके पति से संबंध विच्छेद करने और दूसरी जगह शादी करने के उद्देश्य से विवाहिता को पति से दूर रखने की षड्यंत्र रच दिया. इस बात की जानकारी विवाहिता ने गांव के ही किसी व्यक्ति के मोबाइल से इसकी सूचना अपने पति को दी थी, लेकिन पति के द्वारा अपनी विवाहिता को चंगुल से मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में चार लोगों को पकड़ कर थाना आवश्यक पूछताछ के लिए लायी है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है