Jehanabad : ऑटो और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल
चंदा-मसदपुर नहर रोड राजखरसा ग्राम के पास टेंपो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
कलेर. चंदा-मसदपुर नहर रोड राजखरसा ग्राम के पास टेंपो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सोहसा से भगवानपुर होते हुए उपाध्यायबिगहा की ओर जा रहे एक लगेज टेंपो एवं चंदा से अपने घर मसदपुर जा रहे बाइक में चंदा मसदपुर रोड राजखरसा के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार अमित कुमार पिता सिपाही लाल ग्राम मसदपुर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीण एवं घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान मसदपुर ग्राम निवासी अमित कुमार पिता सिपाही लाल के रूप में हुई है. टेंपो सुधीर कुमार उर्फ मुन्ना साइकिल दुकानदार चंदा बाजार का बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
