Jehanabad : उसरी और भदसारा गांव के किसानों के बीच बांटा गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड

प्रखंड क्षेत्र के बरावां पंचायत अंतर्गत उसरी तथा भदसारा गांव के दर्जनों किसानों के बीच शनिवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर क़ृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से लोग अपने को स्वस्थ रखने के लिए हर तरह के उपाय करते हैं उसी तरह से खेतों को स्वस्थ व उपजाऊ रखने के लिए सरकार ने मृदा स्वास्थ्य योजना लाई है.

By MINTU KUMAR | May 3, 2025 11:11 PM

काको . प्रखंड क्षेत्र के बरावां पंचायत अंतर्गत उसरी तथा भदसारा गांव के दर्जनों किसानों के बीच शनिवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर क़ृषि समन्वयक मनोरंजन कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से लोग अपने को स्वस्थ रखने के लिए हर तरह के उपाय करते हैं उसी तरह से खेतों को स्वस्थ व उपजाऊ रखने के लिए सरकार ने मृदा स्वास्थ्य योजना लाई है. पिछले दिनों दर्जनों किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच की गई जिसमें खेतों में कई तरहे के पोषक तत्वों की कमी पाई गई. खेतों में फसल को बचाने के लिए किसान मिट्टी की जरुरत के अनुसार ही अपने अपने खेतों में उर्वरक का प्रयोग करेंगे. इससे अच्छी पैदावार होगी जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तथा किसानों के दिन बहुरेंगे. वहीं मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर किसानों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे खेती के तरीके में सुधार होगा तथा लागत में भी कमी आयेगी. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित किसान नरेंद्र कुमार, विपुल कुमार, रामवचन शर्मा सहित कई किसान एवं क़ृषि विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है