Jehanabad : स्कॉर्पियो की टक्कर से कार सवार छह लोग घायल

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर शहर के कनौदी बाइपास पर बुलेट शो रूम के समीप रविवार को स्कार्पियो व अल्टो कार में भीषण टक्कर में अल्टो कार पर सवार छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 11:08 PM

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर शहर के कनौदी बाइपास पर बुलेट शो रूम के समीप रविवार को स्कार्पियो व अल्टो कार में भीषण टक्कर में अल्टो कार पर सवार छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये. कड़ौना थाना की पुलिस गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि अल्टो कार सवार धनबाद से पटना एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनकी कर जहानाबाद बाइपास पार कर रही थी, तभी पटना से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने कार में टक्कर मार दी, कार डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिरने ही वाली थी तभी किसी चीज में अटक कर वह रुक गयी लेकिन इस दुर्घटना में अल्टो में सवार चालक सहित सभी छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये. वहीं पुलिस पदाधिकारी एसआइ मो शहनवाज हुसैन ने बताया कि सभी घायल धनबाद के रहने वाले हैं. उनके परिजनों को सूचित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि उनके परिजन वहां से चल चुके हैं. वहीं स्कार्पियो चालक फरार है. गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. इस दुर्घटना में ऑटो कर पर सवार कृष्ण कुमार, कलावती देवी, पूनम शर्मा, आरती शर्मा, कृतिका शर्मा तथा कुंदन पाल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर जब से शहर में फोरलेन बाइपास बना है तब से इस पर दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कनौदी के समीप बाइपास के एक लेन को फिलहाल चालू नहीं किया गया है. एक ही लेन से आवागमन दोनों जारी है जिसके कारण लगभग प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है