Jehanabad : महिला बोगी में यात्रा करते छह यात्री धराये

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 6 पुरुष यात्री समेत 11 लोगों को पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 11:23 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 6 पुरुष यात्री समेत 11 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें रेलवे कोर्ट गया और पटना भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार की रात ट्रेन में वैक्युम करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. जबकि शनिवार को महिला बोगी में यात्रा करते छह पुरूष यात्री पकड़े गये हैं. वहीं प्लेटफार्म पर मटरगश्ती करने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें रेलवे कोर्ट भेज दिया गया है.

बैना गांव से शव बरामद नहीं हुई पहचान

घोसी. बैना गांव में शनिवार की सुबह घोसी थाने की पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बैना गांव में एक शव है. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैना गांव पहुंच कर छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात मिला शव मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का था, जो करीब तीन-चार दिन से बैना में घूम रहा था. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है