Jehanabad : दो बंद घरों से 15 हजार नकद समेत हजारों की संपत्ति की चोरी
शहर में सक्रिय चोर गिरोह लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित किरायेदार के बंद दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी.
जहानाबाद. शहर में सक्रिय चोर गिरोह लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित किरायेदार के बंद दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में गांधीनगर के रहने वाले शिवशंकर कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित ने नगर थाने में दर्ज करायी चोरी की प्राथमिकी
सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि पिताजी की तबीयत खराब रहने के कारण इलाज कराने के लिए पटना चले गये थे. इसी क्रम में मेरे दो फ्लैट जिसमें किरायेदार रहते हैं वह भी नहीं थे. जहां 6 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने दोनों बंद फ्लैट को अपना निशाना बनाया और कमरे का ताला तोड़कर 15 हजार नगद समेत हजारों की कीमती सामान गायब कर दिये. शिकायतकर्ता ने बताया है कि उनके घर के इर्द-गिर्द नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है. नशेड़ी प्रवृत्ति के लड़कों ने ही बंद घर देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताते चलें कि शहर में इन दिनों चोर गिरोह लगातार बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर ले रही है. बीते दिन भी शांति नगर में संवेदक लवकुश शर्मा के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दी थी. चोर गिरोह ने संवेदक के घर से 60 हजार नकद समेत 15 लाख के आभूषण की चोरी कर ली थी. वहीं एक दिन पूर्व पूर्वी ऊंटा में भी एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था जहां नकद समेत हजारों की संपत्ति गायब कर दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
