Jehanabad : किसान रजिस्ट्रेशन समेत अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा
एडीएम ब्रजेश कुमार तथा डीडीसी धनंजय कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई.
जहानाबाद नगर
. एडीएम ब्रजेश कुमार तथा डीडीसी धनंजय कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक, उद्यान, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, गंधार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), कार्यपालक अभियंता उदेरास्थान सिंचाई परियोजना, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला विकास प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, कार्यपालक अभियंता, जलपथ प्रमंडल, घोसी तथा संबंधित सभी संबद्ध विभागों के जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए. बैठक में फसल स्थिति, रबी फसल आच्छादन की स्थिति, उर्वरक उपलब्धता की स्थिति, किसान रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, हर खेत को पानी, खेत में जल संचयन आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा सामयिक निर्देश दिये गये. बैठक में मुख्य रूप से आगामी गरमा मौसम के फसलों के आच्छादन लक्ष्य, सिंचाई व्यवस्था एवं सम्मिलित विभागों के कार्यों की समीक्षा तथा परस्पर समन्वय स्थापित कर कृषि कार्यों में सहूलियत तथा प्रगति का निर्देश डीडीसी द्वारा दिया गया.
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में गरमा फसलों की खेती के लिए 6141.93 हेक्टेयर क्षेत्र में आच्छादन का लक्ष्य के विरूद्ध 187.22 हेक्टेयर बिहान ऐप पर प्रविष्टि किया गया है. गरमा अन्तर्गत विभिन्न फसलों में 1135.46 क्विंटल बीज को अनुदानित दर पर बिहार राज्य बीज निगम के ऐप के माध्यम से वितरण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें बिहार राज्य बीज निगम ऐप के ओटीपी पद्धति आधारित पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 988.86 क्विंटल वितरण का कार्य कर लिया गया है. जिले में अब तक पांच उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी. जिले में अब तक लगभग 55 प्रतिशत गेहूं फसल की कटाई की जा चुकी है. जिले में अब तक 535 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
