Jehanabad : कनौदी के समीप बाइक सवार से बदमाशों ने 40 हजार छीने

कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी ओवरब्रिज के समीप बीते दिन एटीएम से पैसा निकालकर घर जा रहे एक बाइक सवार से बदमाशों ने गाली-गलौज करने के बाद जबरन 40 हजार रुपये छीन लिये.

By MINTU KUMAR | March 24, 2025 11:06 PM

जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी ओवरब्रिज के समीप बीते दिन एटीएम से पैसा निकालकर घर जा रहे एक बाइक सवार से बदमाशों ने गाली-गलौज करने के बाद जबरन 40 हजार रुपये छीन लिये. इस संदर्भ में कड़ौना थाना क्षेत्र के महुआबिगहा गांव निवासी सुजीत कुमार ने स्थानीय थाने में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 23 मार्च की शाम जहानाबाद स्टेशन के पास एसबीआइ के एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल कर अपने दोस्त कल्पा थाना क्षेत्र के घोरहट निवासी विकास कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर कनौदी के रास्ते घर जा रहे थे. इसी क्रम में कनौदी ओवरब्रिज के पास एक काला व लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश आये व हमलोगों को रोक कर गाली-गलौज करने लगा. साथ ही बोला कि इधर का रंगदारी के रूप में पैसा दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे. फिर उसी में से एक बदमाश मेरे दाहिने पाॅकेट में जबरदस्ती हाथ डालकर मेरे पाॅकेट में रखें 40 हजार रुपये छीन लिया. बाइक सवार बदमाश के साथ रहे दो युवक ने हम दोनों का मोबाइल छीन लिया और धमकाते हुए कनौदी के रास्ते जहानाबाद की ओर भाग गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है