Jehanabad : अपहरण के बाद अधेड़ की हत्या, छह धराये

नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया से एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने अधेड़ का अपहरण कर नृशंस हत्या कर दी और शव को बराबर पर्यटक थाना क्षेत्र के जंगल ले जाकर छुपा दिया, जहां एक सप्ताह बाद पुलिस ने अपहृत व्यक्ति के शव का नर-कंकाल बरामद किया है.

By MINTU KUMAR | May 5, 2025 11:10 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया से एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने अधेड़ का अपहरण कर नृशंस हत्या कर दी और शव को बराबर पर्यटक थाना क्षेत्र के जंगल ले जाकर छुपा दिया, जहां एक सप्ताह बाद पुलिस ने अपहृत व्यक्ति के शव का नर-कंकाल बरामद किया है. मृतक की पहचान भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा के रहने वाले राजकुमार साव (60 वर्ष) के रूप में हुई है जिन्हें अपराधियों ने 28 अप्रैल को कोर्ट जाने के दौरान अपहरण कर लिया था और नृशंस हत्या कर जंगली इलाके में शव को झाड़ी में छुपा दिया था. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जाता है. हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के नजरूबिगहा के रहने वाले उदय यादव, नगर थाना क्षेत्र के इरकी के रहने वाले राहुल यादव, देवरिया के रहने वाले पिंटू यादव उर्फ कुंदन राज, उदय यादव का भांजा मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर मठ का रहने वाला सुनील कुमार, बराबर थाना क्षेत्र के डकरा का रहने वाला आरोपित का भाई एवं अपहरण में जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया था उसके मालिक मकरपुर के रहने वाले मो महताब बताए जाते हैं, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने अपहरण कर गला दबाकर अधेड़ की हत्या कर दी और उसे जंगली इलाके में ले जाकर छुपा दिया, ताकि किसी को पता नहीं चल सके.

पकड़े गए अपराधियों से खुला हत्या का राज : उन्होंने बताया है कि अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार दिन-रात छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पकड़े गए अपराधियों से अपहरण के बाद हत्या की साजिश रचने वाले अपराधी का सुराग मिला, फिर अपराधियों की निशानदेही पर शव को भी बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है