Jehanabad : सीपीआइएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

बदलो बिहार, बचाओ बिहार यात्रा तैयारी में बुधवार को चंधरिया में लरसा पचांयतस्तरीय सीपीआइएम कार्यकर्त्ता की बैठक बैजनाथ साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:33 PM

जहानाबाद. बदलो बिहार, बचाओ बिहार यात्रा तैयारी में बुधवार को चंधरिया में लरसा पचांयतस्तरीय सीपीआइएम कार्यकर्त्ता की बैठक बैजनाथ साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की सत्ता बड़े पूंजीपति वर्गों के हाथ में है जिनकी राजनीति भाजपा की सरकार करती है, इनका मुख्य एजेंडा धर्म के नाम पर जनता को बरगलाकर वोट की राजनीति है, जनता की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. तमाम मुद्दों को लेकर 20 मार्च को जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया गया. खेत मजदूर, महिला समिति की सदस्यता चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक को सीपीआइएम नेता दिनेश प्रसाद, रामप्रसाद पासवान, रामपुकार साव, जायगोविन्द दास, अनिल विंद, रुंता देवी, मुखिया मांझी, रघुनंदन कुमार, रंजन मांझी, नन्हकू मांझी, जनार्दन यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है