Jehanabad : अगलगी की घटना में पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत के डकरा गांव में अगलगी की घटना में पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर पंचायत के डकरा गांव निवासी अनिल सिंह के पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी.

By MINTU KUMAR | April 14, 2025 11:23 PM

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत के डकरा गांव में अगलगी की घटना में पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर पंचायत के डकरा गांव निवासी अनिल सिंह के पांच बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी राजाधिराज विष्णु ने बताया कि आग लगने का कोई निश्चित कारण पता नहीं चला सका है और गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. अंचल स्तर से फसल क्षतिपूर्ति से संबंधित जो भी राशि मिलती है वो सरकार के निर्देशानुसार दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है