Jehanabad : जालसाजों ने छात्र का एटीएम कार्ड बदल रुपये उड़ाये
शहर में जालसाज गिरोह सक्रिय है. मौका पाकार भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.
जहानाबाद. शहर में जालसाज गिरोह सक्रिय है. मौका पाकार भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़ स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने गये छात्र को जालसाजों ने अपना निशाना बनाया और सहयोग करने के बहाने छात्र का एटीएम कार्ड बदलकर 12500 रुपये खाते से अवैध निकासी कर ली गयी. इस संबंध में मखदुमपुर के लालमनचक निवासी शैलेश कुमार द्वारा साइबर एवं नगर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह 12वीं का छात्र है और भाई को परीक्षा दिलाने के लिए जहानाबाद गया था. इस क्रम में घर में पैसे की जरूरत रहने के उद्देश्य से काको मोड़ के समीप 25 फरवरी को आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने गया था. जब वह एटीएम से पैसे की निकासी कर रहे थे, इसी क्रम में पीछे से एक व्यक्ति एटीएम में प्रवेश किया और मुझे बरगलाने की कोशिश की लेकिन मैं उसे पैसा निकासी करने की बात बताते हुए एटीएम से वापस कर दिया. कुछ ही देर बाद दूसरा जालसाज युवक एटीएम में प्रवेश किया और सहयोग का भरोसा दिलाते हुए मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया. हालांकि उन्हें एटीएम कार्ड जालसाजों ने कब बदला, यह पता नहीं चल पाया, लेकिन सूचक ने बताया है कि उन्हें अहसास हो गया था कि उनके एटीएम का पिन कोड संदिग्ध व्यक्ति ने देख लिया है जो मेरे साथ अनहोनी की घटना को अंजाम दे सकता है. शक होने के बाद मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लालमनचक गांव के रहने वाले छात्र शैलेश कुमार ने एसबीआई बैंक के खाते में रहे 72000 में से 60000 अपने भाई के खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसी क्रम में जैसे ही वह दोबारा शेष 12500 रुपए खाते से निकासी करना चाहा तो पता चला कि उनके खाते से पैसा गायब हो गया है. इसके बाद वह बैंक पहुंचे और बैंक प्रबंधक को अपने साथ हुई जालसाजी की घटना की जानकारी दी. जांच -पड़ताल के क्रम में पता चला कि फ्रॉड गिरोह के सदस्य ने जहानाबाद के एटीएम से ही पैसे की निकासी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
