Jehanabad : घर में घुस कर महिला के साथ की मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर स्थित एक घर के कमरे में प्रवेश कर महिला से हाथापाई करने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By MINTU KUMAR | March 31, 2025 11:23 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर स्थित एक घर के कमरे में प्रवेश कर महिला से हाथापाई करने के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला की बहू रचना कुमारी ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 28 मार्च की रात सभी परिवार खाना खाकर सो गये थे. रात करीब 10:30 बजे घर के अंदर बर्तन के टकराने की आवाज सुनाई दी तो मैं जाग कर अपने कमरे का मुआयना करने गयी, तो देखा कि एक व्यक्ति मेरे सास के साथ हाथापाई कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है